नगर पंचायत प्रांगण मे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी कि जयंती मनाई गई,

 

19.59 लाख के लागत से नगर पंचायत के सामने अटल परिसर निर्माण का मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय ने किया वर्चुअल भूमिपुजन

 

छुरा :- नगर पंचायत के सामने बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी कि 100 वी जयंती मनाई गई,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्सद द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वर्गीय बाजपेयी के 100 वी जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाते हुए उनके याद मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय ने 19.50 लाख के लागत से बनने वाले अटल परिसर निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन किया, इस मौके पर नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र सेफ्टी किट के अलावा श्रीफल व शाल भेट कर सम्मान किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिये बहुत ही यादगार दिन है आज के दिन ही देश को स्वर्गीय अटल जी जैसे नेता मिले जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के सपनो को साकार कियाआज उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते है, इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने हमेशा देश के विकास पर जोर दिया आज हम जो टेलिकाम का उपयोग कर रहे है यह उनकी ही देन है आज गांव तक जो पक्की सड़क दिख रही है वह अटल जी का ही देंन है उन्हें पता था कि अगर किसी गांव व शहर का विकास करना है तो उसके लिये पक्की सड़क जरूरी है उन्होंने ही गांव से शहर तक सड़क का जाल बिछाने प्रधानमंत्री सड़क योजना कि शुरुआत किया, इस अवसर पर

पार्षद श्रीमती भारती चुन्नी सोनी, श्री मती चित्ररेखा ध्रुव, श्री मती मीना चंद्राकर, श्री मती रजनी लहरें एवं श्री मती लीना दुबे समाजसेविका, श्री मती देवशीर सिन्हा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लाल सिंह मरकाम,लेखापाल जितेंद्र पाटकर सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रामाधार यादव

श्री मनोज दुबे,श्री धनेश्वर नाग,श्री नामेश साहू,श्री दीपक साहू,श्री परमेश्वर सिंहा,श्री मिथलेश सिन्हा,श्री कमलेश्वर सिन्हा,श्री रमेश निर्मलकर,श्री रिंकू,श्री दाऊलाल,श्री वेदप्रकाश,श्री रामलाल लीना दुबे सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

मुख्य खबरें