अग्नि के सात फेरे लेकर 124 जोड़े बंधे परिणय सूत्र मे, जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने नवविवाहितो को परिणय सूत्र मे बंधने पर दिया बधाई

गरियाबंद :- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय गरियाबंद पुलिस ग्राउंड मे शनिवार को 124 जोड़ो ने अग्नि के साथ फेरे के साथ विधि विधान के साथ परिणय सूत्र मे बंधे कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजिम विधायक रोहित साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप मे गरियाबंद जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,जिला पंचायत सभापति फिरतुराम कंवर जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालिमा पारस ठाकुर, मैनपुर जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा, उपस्थित थे,सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया,

मुख्यतिथि प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि आज मेरे लिये सौभाग्य कि बात है कि आज मुझे 124 जोड़ी वर वधू शादी कि साक्षी बनने का अवसर मिला मै गरियाबंद जिला के अधिकारियो को बधाई देता हू जिनके अथक प्रयास से यह यह कार्यक्रम सफल हुआ हमारी सरकार कि सोच है कि किसी भी गरीब परिवार के लोगो को अपनी बच्चो का हाथ पीला करने मे कोई परेशानी न हो हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी धूमधाम से हो, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हजारों परिवारों के माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर उनकी चिंता दूर कर रही है अतिथियों द्वारा नवविवाहीत जोड़ो को 35000 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया,इस मधुर बेला कि घड़ी मे राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि गरियाबंद जिला के लिये ये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है

 

आज यहां 124 परिवार नई जिंदगी कि शुरुवात कर जिसका हम साक्षी बने है भारतीय जनता पार्टी सरकार कि मंशा है कि कोई भी परिवार को अपनी लड़की कि हाथ पिले करने मे कोई परेशानी न हो,छत्तीसगढ़ आज विष्णुदेव सांय के नेतृत्व मे लगातार विकास कि ओर बढ़ रही है! इस सामूहिक विवाह मे दो आत्मसमर्पण नक्सली जोड़े भी पर्णय सूत्र मे बंधे जिन्हे प्रभारी मंत्री द्वारा मंच पर बुलाकर स्वागत कर नई जिंदगी कि शुरुवात पर आशीर्वाद दिया,

 

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल को स्मृति चिन्ह भेट किया, आभार प्रदर्शन जिला परियोजना अधिकारी अशोक पांडे ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या मे स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

मुख्य खबरें