नल तो लग गया साहब पर जल कब मिलेगा पूछ रही है जनता

केंद्र सरकार ने 2024 तक हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का किया था वादा जिम्मेदारो के लापरवाही के चलते अधिकतर कार्य अधूरे

छुरा :- केंद्र सरकार कि महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अपने लक्ष्य से कोसो दुर नजर आ रहा है लोगो को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल हर घर जल प्रदाय करने जलजीवन मिशन योजना कि शुरुवात कि थी योजना के अंतर्गत 2024 तक हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने सरकार कि योजना थी लेकिन 2024 को खत्म होने मे महज डेढ़ माह का समय रह गया है ऐसे मे सवाल उठ रहा है कि क्या 2024 तक केंद्र सरकार कि मंशा हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने कि योजना सफल हो पायेगी, या फिर लोगो को शुद्ध पेयजल के लिये लम्बा इंतजार करना पड़ेगा आज भी अधिकतर जगहों पर टंकी निर्माण कार्य कि गति कछुआ चाल कि तरह चल रही है,गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड मे चल रहे अधिकतर पानी टंकी निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ

है तो वही जीन ग्रामो मे टंकी निर्माण पूर्ण हो चूका है वहा लोग पानी पहुंचने का इंतजार कर रहे है कई ग्राम मे तो टंकी निर्माण हुए दो से तीन साल बीत गये है लेकिन अब तक जल कि टोटीयो मे पानी नहीं पहुंचा है कई ग्रामो मे बने टंकी के गुणवत्ता पर भी सवाल खडे हो रहे है ग्राम पंचायत लोहझर मे पानी टंकी निर्माण हुए दो से ढाई साल बीत गये है लेकिन अब तक पानी कि सप्लाई शुरू नहीं हुई है तो वही नये पानी टंकी का निर्माण भ्रस्टाचार कि भेट चढ़ गईं है ग्रामवासियों के द्वारा टंकी के गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे है यहा पानी टंकी लोकार्पण के पहले ही जर्जर हो चुका है टंकी से पानी सिपेज़ के साथ सीढ़ियों मे जगह जगह क्रेक हो चूका है सीढ़ियों पर उपर चढ़ने पर सीढ़िया हिलने लग रही है जिससे बडी दुर्घटना कि आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता,वही ग्राम पंचायत दादरगांव मे पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन व चबूतरा निर्माण हुए लगभग दो साल बीत गया है लेकिन अभी तक योजना को शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है कई ग्राम पंचायत मे ठेकेदारो द्वारा पाइप लाइन बिछाकर पैसा निकाल लिया गया है टंकी निर्माण आज भी अधूरा पड़ा है जिसको लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्याप्त है, कई ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के लिये गलियों को खोद कर पाइप लाइन बिछाया गया है लेकिन पाइप लाइन के लिये खोदे गये गड्डो को क्रांकिंट नहीं किया गया है जिसके चलते लोग आये दिन दुर्घटना हो रही है जिले मे बैठे पी एच ई के विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदारों पर मेहरबान नजर आ रहे है!

मुख्य खबरें