व्यवस्था के नाम पर स्कूल के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ,पालक पहुंचे कलेक्टर दरबार शिक्षक कि वापसी कि मांग

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के सेम्हरढांप प्राथमिक शाला के एक शिक्षक राधेश्याम वनवासी को जिला शिक्षाः अधिकारी गरियाबंद ने कुछ दिनों पूर्व सेम्हरढांप स्कूल से हटा कर शासकीय प्राथमिक शाला बिंद्रानवागढ़ पदस्थ कर दी शिक्षक राधेश्याम वनवासी के जाने के बाद सेम्हरढांप स्कूल एकल शिक्षकीय हो गया जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो ग्रामीणों ने अपने शिक्षक के अटैचमेंट समाप्त करने वापस सेम्हरढांप स्कूल में पदस्थ करने की मांग की वहीं उक्त स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक संकुल समन्वयक का काम संभालता है वहीं दूसरे के अन्य शाला में पदस्थापना होने से शाला की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों अपने विभिन्न कामों को लेकर सुर्खिया बटोर रहा वहीं व्यवस्था के नाम पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहा तक जायज है जिला प्रशासन के नाक के नीचे शिक्षा विभाग में यह क्या हो रहा समीक्षा की बात है वहीं भरे शिक्षा सत्र में शिक्षकों की व्यवस्था मन पसंद जगह करना क्या उचित है।
वहीं इस प्रकरण पर जिला प्रशासन कितना गंभीरता से कार्यवाही करता है देखने की बात होगी।

मुख्य खबरें