म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नवरात्र मे देवी मंदिर व दुर्गा पंडाल मे भजन संध्या कार्यक्रम कि दी गईं प्रस्तुति

छुरा :- म्यूजिक ग्रुप छुरा के द्वारा नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र के देवी मंदिरो मे नवीन सृजन संध्या भजन के साथ भाव नृत्य कि मनममोहक प्रस्तुति दी गईं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा इस क्वांर नवरात्र में छुरा क्षेत्र के देवी मां ,शक्ति पीठ, दुर्गा मंचों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगो का मनमोह लिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नवरात्र के पहले दिन सार्वजनिक दु्र्गोत्सव समिति ग्राम चरौदा के दुर्गा मंच पर अपनी सेवा दी दूसरे दिन ग्रामीण दुर्गोत्सव समिति ग्राम डांगनबाय में अपनी प्रस्तुति दी तीसरे दिन सांहड़ा देव दुर्गोत्सव समिति सारागांव में मनमोहक प्रस्तुति दी चौथे दिन श्री सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति गांधी मैदान गरियाबंद में आकर्षक प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया पांचवे व सातवें दिन छुरा नगर के प्रख्यात शीतला मंदिर प्रांगण के मंच पर सराहनीय प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता छटवें दिन महासमुंद ब्लाक के बागबाहरा घुचापाली के शक्तिपीठ चंडी मंदिर मे अपनी प्रस्तुति दी आठवें दिन रमईपाट सोरिद में देवी मां के मंदिर मे जस गीत के साथ भाव नृत्य कि प्रस्तुति दी गईं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा घटारानी विजयनगर मे भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से गायक के रूप मे नेमिचंद यादव सहयोगी रुपेश शर्मा, ऋषि साहू, नारायण प्रसाद साहू, मंगल मूर्ति सोनी, डा आनंद गुप्ता रीझे यादव हुमन सिन्हा कु यंजना साहू, फाल्गुनी धीवर, सिमरन ने भागिता निभाई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू ने किया। भाव पक्ष नृत्य में कु बम्लेश्वरी, कु पार्वती, कु सोनिया, कु ममता, कु ईश्वरी , कु लक्ष्मी ने प्रस्तुति दी कार्यक्रम को सफल बनाने मे इमरान अली चरौदा, गुमान सिंह विजयनगर जयसिंह विजयनगर समाजसेवी शीतल ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।