सेजस मे शहीद आरक्षक राकेश ध्रुव के शहादत को याद किया गया

छुरा :- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर छुरा नगर के शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय मे सोमवार संस्था के अध्यापको एवं विद्यार्थियों के द्वारा शहीद आरक्षक राकेश कुमार ध्रुव के शहादत को याद किया गया संस्था के छात्रों को शहीद ध्रुव के जन्म व अध्यापन से देश सेवा तक के सफर कि जानकारी देते हुए बताया गया कि शहीद राकेश कुमार ध्रुव शिक्षा ग्रहण के बाद कड़ी मेहनत के बाद 21/03/2017 को कोबरा 209 बटालियन सीआरपीएफ मे आरक्षक के पद पर कर्तव्य करते हुए देश कि रक्षा के लिये अपने जीवन न्योछावर कर दिया उनकी इस शहादत के लिये देश व छुरा क्षेत्र के हर एक नागरिक गौरवान्वित है आज भी पुरे जिले मे सबसे ज्यादा देश के लिये सेवा देने वाले युवा छुरा है छुरा क्षेत्र के कई जवानो ने देश कि रक्षा के लिये अपनी जान दे दी आज भी छुरा क्षेत्र के कई ग्रामो के युवाओं कि पहली पसंद सेना मे नौकरी कर अपनी देश रक्षा करना चाहते है यह क्षेत्रवासियो के लिये गर्व कि बात है! इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन. के. साहू, व्याख्याता व्ही. के. देवांगन, आनंद विश्वकर्मा, मितेश सिकदार, टी. के. पाल, परागा ध्रुव, आरती बंजारे, गायत्री यदु, सहित बड़ी संख्या मे संस्था के छात्र छात्राएं उपस्थित थे!

मुख्य खबरें