रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा शासकीय नर्स क्वाॉटर्र को तोड़कर पक्की निर्माण पर बड़ी कार्यवाही तहसीलदार ने जारी किया अवैध कब्जे पर बोलडोजर चलाने का आदेश
मैनपुर :- मैनपुर मुख्यालय मे सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरलाल कुर्रे द्वारा शासकीय नर्स क्वाॉटर्र को को तोड़कर पक्के निर्माण कार्य किया जा रहा था मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी के द्वारा शासकीय भूमि पर बने नर्स क्वाॉटर्र पर शासकीय कर्मचारी द्वारा बनाये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने तहसील कार्यालय के साथ गरियाबंद कलेक्टर को आवेदन सौपा गया था तहसील कार्यालय मे आवेदन के बाद उक्त स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था, एक साल तक मामला ठंडे बस्ते मे रहने के बाद सोमवार 11/11/2024 को न्यायलय तहसीलदार द्वारा उक्त भूमि से कब्जा हटाने का निर्देश जारी कर दिया है,
जैतखम्भ के आड़ मे पहले ही कर चूका है कब्जा, पट्टा होने का भी दावा
स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरचंद कुर्रे द्वारा नौकरी के दौरान नर्स क्वाॉटर्र के पीछे खाली पड़े शासकीय भूमि पर जैतखम्भ बनाकर नौकरी मे रहने के दौरान पक्की मकान का निर्माण किया गया है जिसमे आज भी उनका परिवार निवास कर रहा है परिवार के द्वारा यहा तक दावा किया जा रहा है कि उक्त भूमि का जोगी पट्टा स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरचंद कुर्रे कि धर्मपत्नी के नाम बन गया है, अब सवाल यह उठता है कि शासकीय कर्मचारी कि धर्मपत्नी के नाम से पट्टा कैसे जारी हुआ यह भी जांच का विषय है
कलेक्टर ने जनदर्शन मे दिये थे अवैध कब्जा हटाने के साथ पेंशन रोकने का निर्देश
ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनिस सोलंकी द्वारा तत्कालीन कलेक्टर प्रभात मलिक को जनदर्शन मे आवेदन सौपकर कार्यवाही करने कि मांग किया था तब कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर को अवैध कब्जे को खाली कराने के साथ गरियाबंद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के. सी. उराव को रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरचंद कुर्रे का पेंशन रोकने का निर्देश दिया था लेकिन कलेक्टर का निर्देश का कोई कार्यवाही नहीं हुआ,