डी ई ओ कार्यालय की फिर मनमानी,री काउंसिलिंग के नाम पर शिक्षक के साथ भद्दा मजाक , पुराने शालाओं को दिखा कर कर दी री काउंसिलिंग

गरियाबंद:- गत 6 नवंबर को सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति उपरांत काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापना किया गया जिसमें नियम विरुद्ध काउंसिलिंग के आरोप काउंसिलिंग में शामिल शिक्षकों ने लगाई और अपनी असहमति लिख कर कुल 4 शिक्षकों ने दी थी असहमति दिये इन शिक्षकों को आज दोबारा काउंसिलिंग आज दिनांक 14-11-24 को 10:30बजे जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद बुलाया गया इस काउंसिलिंग में शामिल देवभोग के सहायक शिक्षक उमेन्द राम साहू भी शामिल हुये दोबा रा शामिल हुये तो उनको फिर वहीं शाला प्राथमिक शाला तूवासमाल ,प्राथमिक शाला जामगुरिया पारा को पूर्व काउंसिलिंग तिथि को प्रदर्शित किया गया था उसे ही आज रिपीट किया गया नया कुछ भी नहीं दिखाया फिर ये किस नाम का री काउंसिलिंग है ये 140कि.मी से काउंसिलिंग में आये शिक्षक उमेन्द राम साहू के साथ भद्दा मजाक है।
री काउंसिलिंग के नाम पर उक्त शिक्षक को बार बार वहीं स्कूल दिखा कर जिला शिक्षा अधिकारी क्या अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकाल रहे ये समझ नहीं आ रहा
आहत शिक्षकों ने किया था काउंसिलिंग निरस्त कर नये सिरे से काउंसिलिंग कि मांग परंतु डीईओ उच्च प्रशासनिक संरक्षण में अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकाल रहे जबकि दो साल पुराने डीपीआई के काउंसिलिंग निर्देश दिखाया जा रहा जबकि अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का नवीनतम निर्देश का खुला उलंघन किया जा रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग समिति के सदस्य और जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने इनको कड़ी फटकार भी लगाई और नवीनतम निर्देश के तहत काउंसिलिंग दोबारा करने और सभी रिक्त पद को प्रदर्शित करने को कहा था।
डीईओ हठ धर्मिता और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर अपने कार्य को सही साबित करने पर तुले हुये है।
वहीं पीड़ित शिक्षक न्यायालय जाने बाध्य हो रहे कलेक्टर कमिश्नर संभागीय संयुक्त संचालक को मीडिया के माध्यम से जानकारी भी दी जा चुकी है उच्च कार्यालय डी ई ओ को मनमानी करने का खुला लायसेंस दे रखा है जो उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहा।

मुख्य खबरें