छुरा ब्लाक कांग्रेस पार्टी ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
छुरा :- ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा के द्वारा रविवार को छुरा राजमहल मे दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया था कार्यक्रम मे मुख्यतिथि के रूप मे छुरा राजपरिवार के रानी चंद्रकुमारी शाह उपस्थित थे वही विशेष अतिथि के रूप मे रानी राजदुलारी शाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नथमल शर्मा, नियाज खान, पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम उपस्थित थे दीपावली मिलन समारोह मे उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा एक दूसरे को दीपावली त्यौहार कि बधाईया दी गईं! मुख्यतिथि रानी चन्द्रकुमारी शाह द्वारा उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ को दीपावली पर्व कि बधाई देते हुए कहा कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह से कार्यकर्ताओ के बीच बेहतर संबंध बनेंगे साथ ही इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ताओ को नई ऊर्जा मिलेगी,! कार्यक्रम के विशेष अतिथि रूप मे उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता नथमल शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कार्यकर्ताओ से मिलने का अवसर मिलता है कार्यकर्ता अपनी बात अपने वरिष्ठ नेताओं के पास रखते है कार्यकर्ता ही पार्टी कि पूंजी है कोई भी पार्टी बिना कार्यकर्ता के सत्ता तक नहीं पहुंच सकती इसलिये कार्यकर्ताओ का सम्मान जरूरी है उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आने वाले नगरी निकाय, जिला,जनपद व पंचायत चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को जिताने कार्यकर्ताओ को युद्ध स्तर पर तैयारी के साथ शहर गांव और ग्रामीण क्षेत्र मे कांग्रेस कार्यकर्ता बनाने कि बात कही उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा कि विष्णुदेव सरकार लोगो कि जेब काटने मे लगी है कांग्रेस ने प्रदेश कि जनता को राहत देने के लिये बिजली का बील हाफ कर दिया था जिसे प्रदेश मे भाजपा कि सरकार बनते ही बिजली बील हाफ योजना को खत्म करते हुए बिजली का रेट बढ़ा दिया गया कांग्रेस सरकार के समय जिसका बिजली का बील दो सौ पांच सौ और ज्यादा से ज्यादा हजार रूपये तक ही आता था लेकिन अब प्रदेश के लोगो का बिजली का बील देखकर होश उड रहा है लोगो को चार सौ चालीस वोल्ट का करेंट लग रहा है भाजपा सरकार द्वारा जनता को लुटा जा रहा है जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव मे जनता देगी! विशेष अतिथि सेवादल नेता नियाज खान ने कहा कि ज़ब से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था चरमरा गईं है सुबह अख़बार खोलते ही कही दंगा, लूटपाट, गुंडागर्दी, मारपीट, गोलिकांड, जैसे समाचार देखने को मिलता है भाजपा सरकार प्रदेश मे शांति व्यवस्था बनाने मे पूरी तरह से असफल साबित हो रही है, विकास के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पिट रही है जबकि विकास पुरे प्रदेश मे दिखाई ही नहीं दे रही है ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज मे देश मे महंगाई का बोलबाला है दूध दही आटा जैसे रोजमर्रा के सामानो मे जीएसटी लगाकर ये सरकार लोगो कि जेब काट रही है जिसे जनता को बताना होगा आने वाले समय मे नगरी निकाय चुनाव मे कार्यकर्ताओ को कड़ी मेहनत करते हुए नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार को जिताने तन मन धन लगाकर कार्य करना है पार्टी कि ओर से जिसे भी उम्मीदवार बनाया जायेगा हमें मिलजुल कर उसको जिताने के लिये कार्य करना होगा ताकि नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी जीत कर आये! इसअवसर पर
छुरा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, चंद्रकुमारी शाह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह,राजदुलारी शाह, अब्दुल समद खान, मखखू दीक्षित,अब्दुल नियाज खान,रमेश शर्मा,इस्माइल मेमन,धनेश्वरी मरकाम, छोटन चंद्राकर, प्रहलाद यदु, हरीश यादव, पंचराम टंडन, पवन सिन्हा, कार्तिक राम यादव, अब्दुल शमीम खान,सरस्वती सिन्हा, मुस्कान साहू, श्वेता चंद्राकर, शोभा दिवान,संदीप सोनी, लोकेश्वर वर्मा,शशांक चौबे, प्रकाश सिन्हा,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे!