चिटफंड घोटाले मामले मे जिला प्रशासन द्वारा 260 चिटफंड कम्पनियो पर एफआईआर करने कि तैयारी

गरियाबंद : – जिले में चिटफंड घोटाले के सबसे बड़े आपराधिक मामले में जल्द ही 11 सौ लोगो की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। 93 हजार 598 बॉन्ड धारकों के कुल 1 अरब 81 करोड़ 71 लाख 23 हजार 561 रुपये फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन 260 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है । कुछ दिनों पहले देवभोग थाने में 74 बॉन्ड धारकों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय कर रहे हैं, जो जल्द ही पुलिस को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मामले में 1,100 से अधिक पीड़ितों का विवरण शामिल होगा। जिला प्रशासन 260 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा। साथ ही, राज्य के अन्य थानों में पहले से दर्ज एफआईआर की ऑनलाइन जांच भी हो रही है, ताकि निवेश की गई राशि को एकत्र कर कंपनियों की संपत्ति कुर्क की जा सके।

मुख्य खबरें