घूसखोर पटवारी डिजिटल सिग्नेचर के लिये दस हजार देने के बाद भी सात माह से घुम रहा है किसान

छुरा :- गरियाबंद जिले मे समय समय पर राजस्व विभाग के कई करनामे सामने आते रहते है एक बार फिर गरियाबंद जिले के छुरा तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 10 के पटवारी नेहा सेन का मामला सामने आया है छुरा क्षेत्र के किसान लेखराम निर्मलकर पिता पितउराम निर्मलकर ने अपने हल्का पटवारी पर डिजिटल सिग्नेचर करने के एवज मे दस हजार रूपये का घुस लेने के बाद पटवारी द्वारा किसान को डिजिटल साइन के लिये सात माह से घुमाने का आरोप लगाया है पीड़ित किसान लेखराज ने नवभारत संवाददाता से मिलकर अपनी आप पीड़ा सुनाई ग्राम पंचायत सारागांव हल्का नंबर 10 में पदस्थ पटवारी नेहा सेन द्वारा डिजिटल सिग्नेचर करने के एवज मे दस हजार रूपये बतौर रिश्वत ले ली लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर नही करने से कृषक की परेशानी बढ़ गई है। कृषक ने बताया कि उनकी जमीन खसरा नं. 10 सारागांव में है। अपनी जमीन के डिजिटल हस्ताक्षर कराने 26 फ़रवरी 2024 को हल्का नं. 10 में पदस्थ पटवारी नेहा सेन के पास जाने पर पटवारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर करने के एवज मे दस हजार रूपये कि मांग कि गई, किसान ने डिजिटल साइन के लिये पटवारी नेहा सेन को रिश्वत के तौर पर 10,000 हजार रूपये दिये उसके बाद भी पटवारी द्वारा कृषक को सात माह तक घुमाया अब कृषक ज़ब पटवारी के पास जाकर डिजिटल साइन करने के बारे मे बोलता है तो पटवारी द्वारा कृषक को अब आर आई साहब से मिलने कि बात कहती है वही कृषक लेखराम का कहना है कि ज़ब मेरे काम करने के एवज मे पटवारी मैडम नेहा सेन को दस हजार रुपया दिया हूँ तो अब मै आर आई साहब से क्यु मिलु आप मेरा काम करके दो लेकिन पटवारी मैडम द्वारा कृषक को घुमाया जा रहा है वही खसरा में डिजिटल हस्ताक्षर नही होने के कारण वे के सी सी लोन,फसल बीमा नही करा पा रहे है । वर्तमान में धान विक्रय के लिए पंजीयन कार्य होना है । यदि जल्द ही डिजीटल हस्ताक्षर नही किया गया तो कृषक धान विक्रय से भी वंचित रह जायेगा लेकिन पटवारी मैडम को कृषक कि परेशानियों से कोई मतलब नहीं है!क्या कहती है पटवारी इस संबंध मे ज़ब हमारे संवाददाता ने पटवारी नेहा सेन से मुलाक़ात कर जानकारी चाही तो उन्होंने कृषक द्वारा लगाये गये आरोप को निराधर बताया मै अगर पैसा ली हूँ तो सबूत पेश करे भरवामुड़ा मे उसका जो जमीन है उसका नक्शा दुरुस्त नहीं हुआ है अगर वे आर आई साहब से मिलेंगे तो प्रोसीजर के हिसाब से नक्सा दुरुस्त करेंगे तब डिजिटल साइन हो पायेगा!

मुख्य खबरें