गढ़चिरौली वाले हज़रत हुसैन बाबा जिलानी नहीं रहे, हार्ट अटैक इलाज के दौरान आख़री सांस ली,

नवापारा राजिम :- गढ़चिरौली शहर के प्रसिद्ध धार्मिक संत, सरकार हज़रत सय्यद जिलानी बाबा के सहाबज़ादे हज़रत हुसैन बाबा जिलानी का बीती रात लगभग 2 बजे इंतकाल हो गया है। उन्हें हार्ट अटैक आने के कारण अचानक तबियत बिगड़ी, और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हज़रत हुसैन बाबा जिलानी का निधन धार्मिक समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक सेवा के लिए हमेशा श्रद्धा और सम्मान के पात्र रहे। उनके चले जाने से गडचिरोली शहर ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना से परिवार, अनुयायी और मित्रगण बेहद दुखी हैं। उनके इंतकाल से समाज को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके द्वारा की गई धार्मिक और समाजसेवी कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।