कथावाचक युवराज पांडे को 24 तक गिरफ्तार नहीं करने पर 25 को आदिवासी समाज करेगा नेशनल हाइवे 130 धुरवागुड़ी मे चक्काजाम
गरियाबंद :-अमलीपदर के कथावाचक महराज युवराज पांडे कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग बुधवार को धुरवागुड़ी रेस्टहाउस मे बैठक कर कथावाचक युवराज पांडे और तुषार मिश्रा को 24 अक्टूबर तक गिरफ्तार कर एसटी इससी के तहत कार्यवाही नहीं करने पर 25 अक्टूबर को धुरवागुड़ी मे एकत्र होकर N H 130 धुरवागुड़ी मे चक्का जाम करने के साथ कथावाचक युवराज पांडे का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है, बैठक मे मौजूद आदिवासी समाज के लोगो ने एक स्वर मे कहा कि आदिवासी समाज के लोगो के आस्था को ठेस पहुंचाने वाले लोगो को किसी भी क़ीमत पर माफ़ नहीं किया जायेगा,इस दौरान आदिवासी समाज के लोगो ने आदिवासी एकता जिंदाबाद,आदिवासियों के आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालो को जेल भेजो,जैसे नारे जमकर लगाये,आदिवासी समाज के बैठक कि जानकारी मिलते ही मैनपुर एस. डी. ओ. पी.बाजीलाल सिंह पहुंचकर आदिवासी समाज प्रमुख से चर्चा करते हुए कहा कि प्रकरण मे पुलिस ने कथवाचक युवराज पांडे पिता मदन पांडे,और तुषार मिश्रा पिता नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ धारा 126(2) 299,3(5) बीएन एस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है जांच उपरांत दोनों कि गिरफ्तारी करने कि बात कही लेकिन आदिवासी समाज के लोगो ने कहा कि घटना 14 अक्टूबर कि है 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिस कारण आदिवासी समाज मे आक्रोश व्याप्त है समाज के लोगो ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपते हुए आरोपियों कि गिरफ्तारी 24 अक्टूबर तक नहीं होने पर 25 अक्टूबर को धुरवागुड़ी मे नेशनल हाइवे 130 जाम करते हुए कथावाचक युवराज पांडे का पुतला दहन करने कि चेतावनी दी है!