एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने मां के नाम किया वृक्षारोपण

एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस थाना परिसर पूंजीपथरा में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी ने आज अपनी मां श्रीमति आभा तिवारी के नाम चंदन का पेंड़ लगाया। उन्होंने अपनी माँ के सम्मान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ मातृत्व का सम्मान करना है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम , एसपी दिव्यांग पटेल , एसडीपीओ धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी , एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे उपस्थित थे। बताते चलें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिये देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की। पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया। 

मुख्य खबरें