अवैध गांजा परिवहन करते एम. का तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी से कर रहा था गांजा परिवहन छुरा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

आरोपी के कब्जे से कुल 15 किलो 778 ग्राम गांजा बरामद
गरियाबंद :- जिला गरियाबंद क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी शराब व नशीले पदार्थो के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में अवैध गांजा परिवहन करते ग्वालियर मध्य प्रदेश के एक युवक को पकड़ा गया जिनके पास से पृथक पृथक मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 778 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरूध अपराध कमांक 197/2024, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा, एक स्कूटी को जप्त किया गया हैं पकड़े गये आरोपी मनोज अरारो उर्फ मोनू पिता स्व० श्री युधिष्ठीर अरोरा उम्र 30 वर्ष, निवासी घासमण्डी किलागेट फोर्टरोड, थाना किलागेट, गवालियर मध्यप्रदेश निवासी बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी के कब्जे
एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी जिसके अन्दर 08 पैकेट मादक पदार्थ गांजा खाकी भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ मिला समरस पश्चात कुल वजनी 15 किलो 778 ग्राम कीमती 1,57,780 रूपये बताया!उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में उप सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह ठाकुर, प्र०आर० 511 धनुष निषाद, प्र०आर० 233 जयप्रकाश मिश्रा प्र०आर० 243 डुगेश्वर साहू, आर0 652 कृष्ण कुमार यादव, आर0 580 रिजवान कुरैषी, आर0 723 लैनदास रत्नाकर, आर0 558 अखिलेश वैष्णव, आर0 443 मुरली चन्द्रा, आर० 77 अरविंद जाटवर का सराहनीय भूमिका रही है।