सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा शासकीय भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर

गरियाबंद :- आखिरकार सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा लाखों के शासकीय भूमि पर अवैध तरिके से घर निर्माण पर डेढ़ साल के लम्बे इंतजार के बाद बुलडोजर चलाया गया, गुरुवार को तहसीलदार और पंचायत कर्मचारियों के मौजूदगी मे उक्त अवैध कब्जे को बुलडोजर से तोड़ा गया, आपको बता दे कि स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरचंद कुर्रे द्वारा स्वास्थ्य विभाग मैनपुर मे पोस्टिंग के बाद सोसायटी के पास बने नर्स क्वाॉटर्र मे निवास कर रहा था नौकरी के दौरान गेवरचंद कुर्रे द्वारा नर्स क्वाॉटर्र के पीछे खाली पड़े शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया गया, नौकरी से रिटायर होने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा शासकीय नर्स क्वाॉटर्र को अवैध तरिके से तोड़कर शासकीय भूमि पर मकान निर्माण किया जा रहा था,ग्राम पंचायत मैनपुर के उपसरपंच अनीश सोलंकी को इसकी जानकारी मिलते ही उपसरपंच द्वारा अवैध निर्माण रोकने तहसील कार्यालय मे आवेदन दिया था जिसके बाद तहसीलदार द्वारा जांच भी कराया गया लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया उपसरपंच अनीश सोलंकी द्वारा फिर मामले को लेकर कलेक्टर जनदर्शन मे आवेदन लगाया गया तत्कालीन कलेक्टर द्वारा मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश देते हुए गरियाबंद जिला चिकित्सा अधिकारी को रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी गेवरचंद कुर्रे का पेशन रोकने का आदेश देने दिया था लेकिन मामला ठंडे बस्ते मे चला गया था लेकिन नवपदस्थ तहसीलदार गेंदलाल साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 11/11/2024 को उक्त कब्जे को तोड़ने का आदेश जारी किया था उसी परिपालन मे गुरुवार को तहसीलदार के उपस्थिति मे मैनपुर पंचायत कर्मचारियों द्वारा उक्त निर्माण कार्य को बुलडोजर लगाकर जमीदोज किया गया!

श्मशानघाट कि शासकीय भूमि कब्जा मामला भी लटका हुआ है

मैनपुर के आश्रित ग्राम नदीपारा स्थित श्मशानघाट के लिये आरक्षित 7 एकड़ भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया है जिसका कब्जा हटाने ग्राम पंचायत द्वारा कई बार तहसील कार्यालय मैनपुर मे आवेदन किया गया तहसीलदार द्वारा जांच कराकर उक्त भूमि का सीमांकन भी किया गया लेकिन पंचायत को आज तक कब्जा नहीं दिलाया गया,

एक और कर्मचारी द्वारा शासकीय क्वाॉटर्र को तोड़कर पक्का निर्माण किया गया

मैनपुर मे एक और शासकीय कर्मचारी द्वारा मुख्यमार्ग स्थित बेसकीमती शासकीय जमीन पर बने पुराने बिल्डिंग को तोड़कर नया निर्माण कर निवास किया जा रहा है,

मुख्य खबरें